17 साल में इतना बदल गई बालिका बधु की चंपा, लाइफस्टाइल कंटेंट बना के बना ली नई पहचान

स्किन केयर आजकल हर उम्र के लोगों के लिए जरूरी हो गया है. ऐसे में लोग स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनमें सबसे कॉमन है फेस पैक और फेस मास्क. हालांकि ये दोनों सुनने में एक जैसे लगते हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों अलग होते हैं और अलग-अलग प्रॉब्लम्स के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. फेस पैक और फेस मास्क देखने में भी अलग-अलग होते हैं और ये स्किन के लिए भी अलग तरीके से फायदेमंद होते हैं.

फेस पैक और फेस मास्क का टेक्सचर भी अलग-अलग होता है और इसे स्किन पर लगाने का तरीका भी अलग होता है. पर फिर भी कई लोग कंप्यूज रहते हैं कि ये दोनों चीजें एक ही होती है. ये दोनों ही चीजें आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद करती हैं.

फेस पैक क्या होता है?

फेस पैक आमतौर पर फलों, मिट्टी से बनने वाला एक गाढ़ा और क्रीमी पेस्ट होता है जिसे त्वचा पर परत की तरह लगाया जाता है और फिर चेहरे को धो लिया जाता है. इसे ज्यादातर घरेलू चीजों जैसे मुल्तानी मिट्टी, चंदन, बेसन, हल्दी, गुलाब जल, कॉफी से बनाया जाता है. ये स्किन को डीपली क्लीन करने में हेल्प करता है.

फेस मास्क क्या होता है?

फेस मास्क एक पतली शीट होती है जिसे सीरम या त्वचा को निखारने वाले तत्वों से बने लिक्विड में भिगोया जाता है. इसे इस तरह से शेप दिया जाता है कि ये आपकी आंखों और होठों को छोड़कर आपके चेहरे को ढ़क लें. फेस मास्क को चेहरे पर लगाया जाता है और वो पील ऑफ मास्क की तरह होता है यानी कि उसे पानी से साफ करने की जगह चेहरे से हटाया जाता है. ये ड्राई स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में हेल्प करता है.

 

फेस पैक और फेस मास्क के क्या हैं फायदे?

फेस पैक आपकी स्किन से एक्सेस ऑयल और डर्ट को निकालने में हेल्प करता है वहीं फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट और चमकदार बनाता है. फेस मास्क में हाइलूरोनिक एसिड, एलोवेरा या ग्लिसरीन जैसे हाइड्रेटिंग तत्व होते हैं जो स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं. वहीं फेस पैक में नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, चंदन, खीरा, एलोवेरा होता है जो स्किन प्रॉब्लम्स जैसे एक्ने, पिंपल्स और टैनिंग को कम करने में हेल्प करता है. फेस मास्क सारे स्किन टाइप्स के लिए फायदेमंद होता है वहीं बात की जाए फेस पैक की तो ये ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट होता है.

1 thought on “17 साल में इतना बदल गई बालिका बधु की चंपा, लाइफस्टाइल कंटेंट बना के बना ली नई पहचान”

Leave a Reply to A WordPress Commenter Cancel reply